Khunti: खूंटी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. नौ दिन पहले जिले में कोरोना संक्रमण का मात्र एक मामला था. अब बढ़ कर 190 हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए मास्क चेकिंग से लेकर टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है. जिले के एनएमसीएच भवन को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- इस साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार
बताया जाता है कि वहां ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ ऑक्सीजनयुक्त बेड व सदर अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. वहीं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम है. खूंटी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन को लेकर सुदूर क्षेत्र तक पहुंच रही है.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]