Garhwa: जिले के कांडी प्रखंड के अधौरा गांव में ओबीसी एकता अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया. मौके पर ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा एवं ओबीसी आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है. फिर भी सामाजिक आर्थिक आधार पर ओबीसी को मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है. जो उचित नहीं है. झारखंड में रहने वाले पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के द्वारा जातीय जनगणना के आधार पर 52 प्रतिशत आरक्षण की मांग के समर्थन की आवाज उठानी जरूरी है. सरकार को पिछला वर्ग के लोगों को सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना होगा, चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था. सत्ताधारी राजनीतिक लोग चुनावी फायदे के लिए गुणवत्ताहीन तरीके से उपयोग कर रहे हैं. हम सबको एकजुट होना होगा और अपने हक अधिकार के लिए लड़ना होगा. मौके पर जगन्नाथ साहू, इसराइल अंसारी, जगदीश साव, गुड्डू चंद्रवंशी, गोरखनाथ चौधरी, पिंटू यादव, अमर प्रसाद, विजय कामदेव, संजीत कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश : प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दिया
Leave a Reply