मुनाफाखोरों पर होगी कार्रवाई
Bokaro: DC राजेश सिंह के निर्देश पर बनायी गयी पदाधिकारियों की टीम ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कॉपरेटिव कालोनी, सिटी सेंटर सेक्टर 4, नगर निगम क्षेत्र चास और लक्ष्मी मार्केट स्थित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने दवा दुकान संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना काल में वे किसी भी तरह की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी में शामिल नहीं हों.
DC ने किया कमेटी का गठन
कहा कि अगर लोगों से किसी भी तरह की दवाओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि मुख्य सचिव चिकित्सा, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में कोविड संक्रमण काल के दौरान आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी और एंबुलेंस चालकों द्वारा तय दर से अधिक वसूली पर रोकथाम के लिए DC द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है.
इस कमेटी में उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, औषधि निरीक्षक विरेंद्र स्वासी और CO दिलीप कुमार शामिल हैं. इसके अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा वत्स और औषधि निरीक्षक बोकारो थ्री के विकास कुमार शामिल हैं. कमेटी ने कहा कि दवा की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो प्रशासन को अविलंब सूचित करें.