Advertisement

हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर राजधानी रांची समेत हर जिले में लगेगा विकास मेला, तैयारी जोरों पर

Ranchi: 28 दिसंबर 2019 को हेमंत सोरेन ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी. झारखंड में हेमंत सरकार का एक साल पूरा होने को है. इस मौके को हेमंत सोरेन खास बनाना चाह रहे हैं. 29 दिसंबर को राज्य के हर जिले में जिला स्तर पर और राजधानी रांची में राज्य स्तर पर विकास मेला का आयोजन होने जा रहा है. सरकार ने इस आयोजन के लिए चार सीनियर आईएएस अधिकारियों की एक कमेटी बनायी है. कमेटी की अध्यक्षता कार्मिक सचिव अजय कुमार कर रहे हैं. वहीं बतौर सदस्य कमेटी में उद्योग सचिव पूजा सिंघल,ग्रामीण विकास सचिव अराधना पटनायक और जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार शामिल हैं. कोविड-19 के नियमों के मद्देनजर कैसा राज्य भर में विकास मेला लगेगा यह सुनिश्चित यह कमेटी ही करेगी. तैयारियों को लेकर राज्य के सभी डीसी और एसपी से कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इसके साथ ही विकास मेले को लेकर जरूरी निर्देश दिए.

 इसे भी देखें..

इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/21-members-elected-unopposed-for-jharkhand-chamber-chairman-will-decide-on-vice-president-secretary-and-treasurer/10845/">झारखंड

चैंबर के लिए निर्विरोध चुने गए 21 सदस्य, अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष का करेंगे फैसला

मोरहाबादी मैदान से होगा लाइव टेलीकास्ट

राज्य स्तर पर विकास मेला का आयोजन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में लगेगा. मेला कोविड-19 के सभी नियमों को मानते हुए लगाना है. जिला स्तर पर भी इस बात का पूरा ख्याल रखना है कि मेले में 200 लोगों से ज्यादा की भीड़ ना हो. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो. लिहाजा मोरहाबादी से विकास मेला के आयोजन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. हर जिला मुख्यालय में यह आयोजन लाइव दिखेगा. इसे भी पढें-  गैरमजरूआ">https://lagatar.in/the-builder-made-the-approach-road-on-non-existent-land-without-the-papers-the-map-was-also-passed/10847/">गैरमजरूआ

जमीन पर बिल्डर ने बना दिया एप्रोच रोड, बगैर कागजात के नक्शा भी हो गया पास

बटेंगी परिसंपत्तियां, मिलेगा आवास, सम्मानित होंगे एसएचजी

जिलों में विकास मेला डीसी के देखरेख में होगा. वहीं राज्य स्तर पर मेले के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. विकास मेला में कई योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को भी राशि दी जाएगी. इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले सेल्फ हेल्प ग्रुप को सम्मानित किया जाना है. इसे भी पढ़ें- ओरमांझी:">https://lagatar.in/ormanjhi-hundreds-of-women-of-the-village-are-making-a-living-by-making-bamboo-baskets/10804/">ओरमांझी:

गांव की सैकड़ों महिलाएं बांस की टोकरी बनाकर कर रही हैं गुजारा