जासूसी और इंटेलिजेंस सुरमाओं की इस अहम मीटिंग में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड समेत दूसरे मैत्री देशों के खुफिया बॉस शिरकत करने वाले हैं.
NewDelhi : अमेरिका की इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गैबार्ड, कनाडा और ब्रिटेन के खुफिया विभाग के चीफ क्रमश: डेनियल रोजर्स और रिचर्ज मूर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजित डोभाल के इनविटेशन पर 16 मार्च को दिल्ली आ रहे हैं. खबर है कि इन अधिकारियों की मीटिंग में खुफिया सूचनाओं को साझा करने, आतंकवाद के विरुद्ध इंटेलिजेंस का इस्तेमाल सहित दो देशों की सीमाओं में होने वाले अपराधों पर कंट्रोल किये जाने को लेकर मंथन किया जायेगा.
सम्मेलन में 20 देशों के खुफिया एवं सुरक्षा संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे
खबर है कि जासूसी और इंटेलिजेंस सुरमाओं की इस अहम मीटिंग में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड समेत दूसरे मैत्री देशों के खुफिया बॉस शिरकत करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एवं खुफिया प्रमुखों के इस मीटिंग(सम्मेलन) में लगभग 20 देशों के खुफिया एवं सुरक्षा संगठनों के प्रमुख सहित उप-प्रमुख शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो विचार-विमर्श के दौरान दुनिया के खुफिया प्रमुख रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया के संघर्ष और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. डिजिटल स्पेस में अपराधों से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की जायेगी.
तुलसी गैबार्ड यूएस नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में पहली बार दिल्ली आ रही हैं
जानकारी के अनुसार तुलसी गैबार्ड इस सम्मेलन में शामिल होने यूएस नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में पहली बार दिल्ली आ रही हैं. खुफिया प्रमुखों के सम्मेलन में शिरकत करने के अलावा वह रायसीना डायलॉग को संबोधित करेंगी. एनएसए डोभाल के साथ आमने-सामने की बैठक करेंगी. तुलसी अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) थाईलैंड की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद 15 मार्च को ही भारत पहुंच जायेंगी. खबर यह भी है कि एनएसए डोभाल सम्मेलन के दौरान सभी प्रमुख देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3