Ranchi : राजधानी के एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार को ऑपरेशन से बच्चे को जन्म देने के बाद हजारीबाग की महिला राखी कुमारी की मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को इलाज का खर्च देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला के शव और बच्चे को बंधक बना लिया. मामले की सूचना मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंची. मुख्यमंत्री ने फौरन मामले में संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को मामले में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने परिवार की मदद की. अस्पताल प्रबंधन ने महिला का शव और नवजात को परिजनों को सौंप दिया. बच्चा अपने पिता करन भुइयां की गोद में सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें – कोडरमा : बाबूलाल मरांडी की जनसभा को सफल बनाने में जुटी भाजपा
Subscribe
Login
0 Comments