Latehar: पुलिस ने अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि चंदवा के सुभाष चौक के पास से तस्करी कर अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए ले जाया जा रहा है. इस सूचना की सत्यापन के बाद एक टीम गठित कर सुभाष चौके के बस स्टैंड पास छापामारी की गयी. इस छापामारी में पुलिस ने एक तस्कर राजकुमार उरांव को गिरफ्तार किया. उसने अपना पता चतरा जिले के लावालौंग के कोलकोले गांव बताया. उसके पास से काला व सफेद रंग के कुल छह पैकेट में 5.657 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया. इसके अलावा उसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में चंदवा थाना में कांड संख्या 74/2024, धारा 17 एनडीपीसीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. छापामारी में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा, पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुअनि रविंद्र कुमार सिंह व शशि कुमार, हवलदार भीमसेन सिंकु व आरक्षी मुकेश कुमार ठाकुर आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – कक्षा KG से 12वीं तक बदला समय, सुबह 7 बजे से 11:30 तक स्कूल
Leave a Reply