Dhanbad: झारखंड डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि झारखंड की विधि व्यवस्था सामान्य है. किसी एक घटना से पूरे राज्य की विधि व्यवस्था खराब नहीं हो जाती. 33 साल से पुलिस विभाग में हूं. पहले भी कब, कहां और किस तरह की घटनाएं हुई हैं, सब जानता हूं. डीजीपी ने कहा कि आईना दिखाने की कोशिश करने वालों को पहले खुद का आईना देख लेना चाहिए.
यह बातें झारखंड डीजीपी एमवी राव ने सोमवार को धनबाद जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में हुई बैठक के बाद कहीं.
विधि व्यवस्था को खराब बताने वाले लोग इसे सुधारने के लिए स्वतंत्र हैं
विधि व्यवस्था के सवाल पर डीजीपी एमवी राव झारखंड पुलिस का बचाव किया. और साफ कहा कि विधि-व्यवस्था सामान्य है. एक-दो घटना को लेकर जो लोग विधि व्यवस्था को खराब बता रहे हैं, तो वो इसे बचाने के लिए स्वतंत्र हैं. उनका निजी विचार हो सकता है. जिसको जो समझना है समझें. पुलिस किसी के दबाव में काम नहीं करती.
उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस निष्पक्ष और योजनाबद्ध तरीके से मेहनत कर रही है. राज्यभर में सभी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाये जा रहे हैं. चाहे दुष्कर्म का मामला हो या रंगदारी का या फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने कोशिश का, सभी मामलों में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा कि पुलिस सरकारी नौकर है, राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकती है, जिनको जो समझना है वह समझे. यही पुलिस पहले भी काम करती रही है और आज भी कर रही है. सोचने का नजरिया बदला है.
पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई करती है और करती रहेगी. कोई इस भ्रम में ना रहे, गड़बड़ी करनेवालों को पुलिस पूरी शक्ति के साथ कुचल देगी.
सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा
डीजीपी एमवी राव ने कहा कि अपराध कर सीना तान कर चलने की प्रवृत्ति रखने वाले को हर हाल में मिटाया जायेगा. किसी को भी छूट नहीं मिलेगी. सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जायेगा. कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उनके साथ कठोरता से पेश आया जायेगा. उन्होंने कहा कि संगठित अपराध पर बहुत ही कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. वैसे लोगों की लिस्ट भी बनायी जा रही है, जो विभिन्न तरह के संगठित अपराध में शामिल रहे हैं. वांछित अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी.
डीजीपी ने कहा कि वैद्य स्रोत के बिना अचानक रातों-रात धनवान बने लोगों की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया है.
डीजीपी सोमवार को धनबाद पहुंचे थे. उनके धनबाद पहुंचते ही बरवाअड्डा हवाईपट्टी पर हेलिकॉप्टर से उतरते ही धनबाद पुलिस की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज समेत पुलिस-पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.