Deoghar: आखिर लंबे इंतजार के बाद देवीपुर एम्स में ओपीडी सेवा मंगलवार को शुरू हो गयी, जहां मरीजों को अभी सिर्फ चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा. एम्स अस्पताल के डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय ने कहा कि अब ओपीडी सेवा मंगलवार और शुक्रवार को रहेगी. अभी सिर्फ चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा. इमरजेंसी सेवा नहीं होगी. कोई ऑपरेशन भी नहीं किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-मुश्किलों में खट्टर सरकार! 10 मार्च को कांग्रेस लायेगी अविश्वास प्रस्ताव, BJP ने जारी किया व्हिप
कम्युनिटी हेल्थ सर्विस की शुरुआत
कहा कि वर्तमान में जो देवघर जिले में चिकित्सा सेवा दी जा रही है उसमें मदद कर रहे हैं. कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार के दिन देवघर के देवीपुर स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ सर्विस की शुरुआत की गयी है. सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को एम्स के डॉक्टर मरीजों को देखेंगे.
देखें वीडियो-
दो दिन मरीजों को देखेंगे चिकित्सक
देवघर एम्स निदेशक ने कहा कि झारखंड सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मरीजों को परामर्श देने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. मेडिकल स्टाफ, एएनएम और एम्स के डॉक्टरों के सहयोग के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसे भी पढ़ें- अब सदन ने भी माना, अन्य धर्मावलंबियों से भिन्न है सरना आदिवासी, समुदाय किसी विशेष धर्म ग्रंथ से नहीं होते संचालित
सीएचसी में हैं कई सुविधाएं
बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अक्टूबर 2020 में एम्स का ओपीडी देवीपुर सीएचसी में चालू कराने के लिए भवन समेत सभी आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने का आदेश सिविल सर्जन को दिया था. इस सेंटर में ओपीडी रूम, जांच घर, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, शीत गृह, और दवाखाना की सुविधा है. साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर, कोविड वैक्सीनेशन रूम, बेड, जांच मशीन, एंबुलेंस और मीटिग हॉल की भी व्यवस्था है.
इसे भी पढ़ें-ITI Limited रायबरेली ने इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन