RANCHI: माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि देश के गैर भाजपा शासित प्रदेशों के साथ केंद्र सरकार दोहरा रवैया अपना रही है. अब तो हालत ये हो गई है कि राज्यपाल मंत्रियों को हटाने तक का आदेश दे रहे हैं. देश में अब संविधान और कानून नाम की चीज नहीं रह गई है. ऐसे में जरूरी है कि विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट होकर केंद्र सरकार को जवाब दें और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार के कार्यों का विश्लेषण करें. वृंदा करात रांची में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा भूमि अधिग्रहण आंदोलन मामला: बंधु तिर्की समेत 6 आरोपियों को MP-MLA कोर्ट ने किया बरी
केंद्र सरकार को जवाब देने की तगड़ी रणनीति बनानी चाहिए
वृंदा करात ने कहा कि झारखंड में भी स्थिति काफी गंभीर है. जो पार्टियां भाजपा की नीतियों का समर्थन नहीं करती हैं, वो एकजुट हों. सीएम को भी इसके लिए प्रयास करना चाहिए. वो विपक्षी दलों को एक पटल पर लाने की कोशिश करें. विपक्षी दलों की बैठकों में सिर्फ अपने बचाव पर नहीं बल्कि केंद्र सरकार को जवाब देने की तगड़ी रणनीति बनानी चाहिए.