New Delhi : कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आज गुरुवार को किरेन रिजिजू पर निशाना साधा. सभी ने उन्हें नाकाम मंत्री करार दिया. बता दें कि आज ही किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय से हटाकर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया गया है और अर्जुन राम मेघवाल को यह जिम्मेदारी दी गयी है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने रिजिजू को नाकाम मंत्री बताया. वहीं राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कानूनों के पीछे के विज्ञान को समझना आसान नहीं है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Kiren Rijiju :
Not Law
Now Minister for Earth SciencesNot easy to understand the science behind the Laws
Now will try to grapple with the laws of science
Good luck my friend !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 18, 2023
The failed law minister moves..
In Earth science what he can do ? 🤦🏻Hope @arjunrammeghwal acts in a dignified manner as Law Minister. https://t.co/n67LJ5BY0Y
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) May 18, 2023
Is it because of the Maharashtra judgement embarrassment? Or the Modani- SEBI investigation?
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 18, 2023
मेघवाल कानून मंत्री के रूप में गरिमापूर्ण तरीके से काम करेंगे
न्यायिक नियुक्तियों की कॉलेजियम प्रणाली के मुखर आलोचक रहे रिजिजू को आड़े हाथ लेते हुए टैगोर ने ट्वीट किया, नाकाम कानून मंत्री चले गये. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में वह क्या कर सकते हैं? उम्मीद है कि अर्जुन राम मेघवाल कानून मंत्री के रूप में गरिमापूर्ण तरीके से काम करेंगे. पूर्व कानून मंत्री सिब्बल ने कहा, अब कानून नहीं, पृथ्वी विज्ञान मंत्री. कानूनों के पीछे का विज्ञान समझना सरल नहीं है. अब वह विज्ञान के कानूनों का सामना करेंगे. शुभकामना मेरे दोस्त.
क्या महाराष्ट्र पर आये फैसले से असहज स्थिति बनी ?
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना की नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने रिजिजू को कानून मंत्री पद से हटाकर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में भेजे जाने के संभावित कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि क्या महाराष्ट्र के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का हालिया फैसला तो वजह नहीं था? उन्होंने ट्वीट किया, क्या महाराष्ट्र पर आये फैसले से असहज स्थिति बनी ?
Leave a Reply