Barhi : आगामी लोकसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है. कार्यकर्ताओं को जागरूक और उत्साहित करने के उद्देश्य से जवाहर घाट स्थित वन विश्रामगार परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी शामिल हुए. उन्होंने देश में पीएम मोदी की लहर बताते हुए कहा कि बरही विधानसभा के लोगो भी भाजपा के पक्ष में आयेंगे. भाजपा की आंधी में सभी पार्टियां साफ हो जायेगी. भाजपा ही देश को सुरक्षित रख सकती है.
इसे भी पढ़ें :जमीन घोटाला मामले में कारोबारी अमित अग्रवाल से ईडी ने की पूछताछ
“पीएम मोदी दुनिया के सशक्त नेता”
वहीं भाजपा के अन्य वक्ताओं ने पीएम मोदी के नौ वर्षो के कार्य को आम जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया. 2024 के चुनाव के लिए अभी से ही जुटने को कहा गया. वहीं सांसद जयंत सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री के कार्यों को आम जनों तक पहुंचाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने भी पीएम मोदी को दुनिया का सशक्त नेता बताया.
मौके पर ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का समापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. बैठक में स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ प्रो रैना, मांडू विधायक जेपी पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, जिप उपाध्यक्ष किशुन, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि संजीव कटरियार, गणेश यादव, डोमन पांडेय, भाजपा नेता अंबिका सिंह, शैलेंद्र यादव, सुनील सह आदि सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :रिम्स निदेशक की नियुक्ति पर सरयू ने उठाये सवाल, सीएम और बन्ना से मांगा जवाब