Patna : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) अब पार्टी के विस्तार पर काम कर रही है. इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देशानुसार पार्टी की अगले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक झारखंड के रांची में 4 अगस्त को होगी. बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति, पार्टी के विस्तार और आनेवाले समय में पार्टी की चुनौतियों एवं कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा होगी. बता दें कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए की सहयोगी है. इस राजनीतिक दल की स्थापना जेडीयू से टूटकर जीतन राम मांझी ने 8 मई 2015 को की थी. उस समय जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मतभेद होने के बाद 18 लोगों के साथ जेडीयू छोड़ कर नई पार्टी का गठन किया था. वर्तमान में डॉ संतोष कुमार सुमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी गया से सांसद और केंद्र की मोदी सरकार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री हैं,
इसे भी पढ़ें – Microsoft : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, काम नहीं कर रहा लैपटॉप और कंप्यूटर, विमान सेवाएं भी प्रभावित
Leave a Reply