Lohardaga: लोहरदगा की जनता ने कांग्रेस को अपना मत देकर विजयी बनाया, लेकिन इस सरकार ने यहां के विकास पर रोक लगा दी है. विकास की असीम संभावनाओं वाला यह क्षेत्र आज विकास से दूर हो गया है. जनता की मांग है बदलाव और एनडीए. जन आकांक्षाओं के अनुसार कार्य करना और लोहरदगा को विकसित बनाना हमारा संकल्प है. यह बातें लोहरदगा विधानसभा की एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार नीरू शांति भगत ने कैरो ब्लॉक में आयोजित जनसंपर्क पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान कहीं.
इस पदयात्रा में नेहा महतो प्रमुख रूप से शामिल रहीं. नीरू शांति भगत ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के सभी वर्गों का नुकसान किया है. सबसे अधिक नुकसान युवाओं का हुआ है. उन्होंने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरी तरह भुला दिया गया. युवाओं के हिस्से में नौकरी आनी थी, लेकिन उनके सामने केवल लाठियां आई हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. लोहरदगा के युवा इनकी वादाखिलाफी का जवाब मतदान के माध्यम से देंगे. नेहा महतो ने कहा कि कांग्रेस केवल जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर वोट लेना जानती है, लेकिन कुछ ठोस नहीं करती.
नेहा ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनाने के लिए हम सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. झारखंड के समुचित विकास के लिए राज्य की जनता ने एनडीए को अपना बहुमूल्य मत देने का दृढ़ निश्चय किया है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा हमेशा से आंदोलनकारी और स्वतंत्रता सेनानियों की धरती रही है. इस धरती ने आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश और राज्य की दिशा और दशा बदलने का कार्य किया है. हम फिर से एक नया इतिहास लिखने की तैयारी में हैं. एनडीए के सभी कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बल पर लोहरदगा में ऐतिहासिक जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना
Leave a Reply