Ranchi : झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर आज सोमवार को आक्रोश रैली निकाली. राज्यभर से आयी हजारों महिलाएं रांची के मोराहबादी मैदान में एक जुट हुई. इसके बाद कचहरी से होते हुए राजभवन तक तीन किलोमीटर लंबी विशाल आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान जल सहियााओं ने सीएम हेमंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने हेमंत सोरेन होश में आओ और बकाया भुगतान देना होगा के नारे लगाये. (पढ़ें, लैंड स्कैम: अमित अग्रवाल और दिलीप घोष ने ED कोर्ट से मांगी बेल, 1 जुलाई को सुनवाई)
जल सहिया कर्मचारी संघ की ये हैं मांगें
- पूर्व सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार मासिक मानदेय बकाए के साथ भुगतान किया जाये.
- निर्वाचन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मासिक मानेदय भुगतान किया जाये.
- कार्यकाल के दौरान मौत होने पर अनुकंपा का लाभ और 20 लाख रुपये का बीमा भुगतान का प्रावधान किया जाये.
- विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाये.
- ठेकेदारों को कार्य ना देखकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य दिया जाये.
इसे भी पढ़ें : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू
Leave a Reply