Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को आईजीएनसीए के सहयोग से पीवीजीटी का विकास, स्थिति और रणनीतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री अशोक भगत शामिल हुए. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने उनका स्वागत किया. प्रो के अनिल कुमार ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों, प्रतिनिधियों और छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य न केवल ज्ञान साझा करना है, बल्कि भविष्य में सहयोगी अनुसंधान को बढ़ावा देना भी है. मुख्य भाषण प्रो. केके मिश्रा ने दिया. उन्होंने कमजोर जनजातीय समूहों के विकास पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें – बजट खर्च की विभागवार समीक्षा करेंगे सीएम, बुधवार को झारखंड मंत्रालय में होगी बैठक


