Pakur : पाकुड़ ज़िले में 10 अप्रैल को आयोजित कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस की एक बैठक शनिवार 8 अप्रैल को आयोजित हुई. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियो के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की.
श्रीकुमार सरकार ने कहा कि साज़िश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने और मोदी सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी जय भारत सत्याग्रह शुरू किया है. इसी के तहत 10 अप्रैल को पाकुड़ के लड्डू बाबू बगान में जय भारत सत्याग्रह यात्रा आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, जिला प्रभारी राजेश रंजन, विधानसभा प्रभारी कमल आर्य व प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.
बैठक में उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, मीडिया प्रभारी नलिन मिश्रा, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष आमिर हमजा, महासचिव क्रमशः अवधेश कुमार झा, अर्धेंदु गांगुली, दाऊद मरांडी, सचिव क्रमशः मिथुन मरांडी, बबलू भगत, असलम अंसारी, नवीन कुमार सिंह, प्रदीप रजक, प्रखंड अध्यक्ष, पाकुड़ मंसारूल हक, प्रखंड अध्यक्ष, पाकुड़िया इसलाम अंसारी, बेलाल शेख, अहेदिन शेख, रामबिलास महतो, फरमान अली, अली शेख, अबू ताहिर, अविनाश सिन्हा, सकिर शेख, पियारूल शेख, ऐनुल हक, अफजल शेख, हबीबुल रहमान, आबिद अंसारी, बासिर शेख, मनसूर शेख, अनारुल शेख, प्रशांत राजवंशी, उस्मान गणी, शफीक शेख, श्रीराम मरांडी, बेलाल मुखिया, फ़जले आलम आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : हेमंत सरकार में लूट व भ्रष्टाचार का बोलबाला : आदित्य साहू
Leave a Reply