Ranchi : झारखंड में कोरोना का खतरा कम होता दिख रहा है. कोरोना वैक्सीन आने के बाद राज्य के लोगों ने राहत की सांस ली है. कोरोना जांच में संक्रमितों की संख्या भी कम होने लगी है. लिहाजा राज्य का पाकुड़ जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. यहां संक्रमित की संख्या शून्य हो चुकी है. जबकि राज्य के गिरिडीह और जामताड़ा में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या मात्र 6 है. वहीं गोड्डा में कोरोना के 7 संक्रमित मरीज हैं.
इसे भी पढ़ें –किसान आंदोलन केस की पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन केअध्यक्ष दुष्यंत दवे का पद से इस्तीफा
13 जनवरी को छह जिलों में नहीं मिला एक भी नया मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच अभियान अब भी जारी है. 13 जनवरी को राज्य के 6 जिले में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. गिरिडीह में 573 लोगों का सैंपल लिया गया था. लेकिन संक्रमित की संख्या शून्य रही.
वहीं गढ़वा में 261 लोगों का सैंपल लिया गया था और यहां भी कोरोना का कोई नया संक्रमित मरीज नहीं मिला.
जबकि गोड्डा जिले में 1191 लोगों का सैंपल लिया गया था. लेकिन यहां भी कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला. लोहरदगा में 248, पाकुड़ में 985 और सिमडेगा में 214 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया था. लेकिन इन तीनों जिलों में भी कोरोना का नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें – 15 लाख के इनामी TPC के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, मीडिया के सामने शुक्रवार को होगा पेश
राज्य में अब तक 50 लाख लोगों का किया गया जांच
झारखंड में कोरोना जांच का आंकड़ा लगभग 50 लाख पहुंच गया है. वर्तमान में राज्य में 1356 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं राज्य का रिकवरी रेट देश के रिकवरी रेट से बेहतर है. झारखंड में 97.95 फीसदी रिकवरी रेट है.
इसे भी पढ़ें – भ्रष्टाचार के आरोपी सीबीआई अफसर के घर सीबीआई अधिकारियों ने ही डाली रेड