Pakur: पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने 27 अप्रैल को पाकुड़ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर बीडीओ से मिल प्रखंड में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, नल-जल योजना, शौचालय निर्माण, पेंडिंग पेंशन आवदेनों की स्वीकृति में तेज़ी लाने का आग्रह किया. वहीं किस्मत कदमसर के बंद पड़े पंचायत भवन को अविलंब चालू करने व उसके जर्जर एप्रोच रोड़ का निर्माण के लिए कहा. प्रखंड में हुए अगलगी में मुआवजा व खराब चापाकलों को ठीक करने. सोलर आधारित जलापूर्ति योजनाओं को सुचारु ढंग से चालू करने की मांग की.
यह भी पढ़ें:पाकुड़ : 15 को सीएम आवास का घेराव करेंगे प्रदेश के होमगार्ड जवान
Leave a Reply