रांची लौटने के क्रम में पाकुड़ के कार्यकर्ताओं से मिले सीएम
Pakur : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर 30 जून की देररात सीएम हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया. मालूम हो कि सीएम भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज से रांची लौट रहे थे. इस सूचना पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. सीएम ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर हूल दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता रात में भी सक्रिय रहते हैं, यह शुभ संकेत है. मालूम हो कि सीएम हूल दिवस समारोह में भाग लेने भोगनाडीह गए थे.
यह भी पढ़ें: पाकुड़ : हूल दिवस पर पाकुड़ जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित
Leave a Reply