Manoj Choubey

Pakur : ज़िले में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी शुरु हो चुकी है. ज़िले में जन्माष्टमी को लेकर लोगों में एक अलग ही त्साह होता है. यही वजह है कि भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण को लेकर शहर के तमाम राधाकृष्ण मंदिरों को दुल्हन की तरह सज़ाया जा रहा है.
काली भाषण तालाब के समीप इस्कॉन द्वारा निर्मित राधाकृष्ण मंदिर में तैयारी जोरों पर है. भक्तों के लिए मंदिर के बाहर लंबे और विशाल पंडाल बनाए जा रहे हैं. जहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन, आरती और पूजा करेंगे. दूसरी तरफ़ मंदिर के अंदर भी साज-सज्जा का काम ज़ोरों पर है. महिलाएं फूल माला गुथ रही हैं. मंदिर प्रबंधन के द्वारा किस समय में कौन-कौन से अनुष्ठान और कार्यक्रम किए जाएंगे, उनकी सूची निर्धारित कर दी गई है. आरती कब-कब होगी भजन कीर्तन कब होंगे और प्रसाद एवं भोग कब लगाए जाएंगे. सब की जानकारी पूर्व में ही श्रद्धालुओं को दे दी गई है.

श्री श्री राधा रास बिहारी मंदिर पाकुड इस्कॉन में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के साथ 20 अगस्त को इस्कॉन के प्रतिष्ठापक आचार्य श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद का आविर्भाव महोत्सव मनाया जाएगा. जिसे लेकर भी तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें : पाकुड़ : लगातार पर छपी खबर का असर, सोनामुनी की हुई सुनवाई, एमओ के आदेश पर मिला राशन
