Pakur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में प्रधान जिला न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता और सचिव शिल्पा मुर्मू की देखरेख में सभी प्रखंडों में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 9 जून को न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता केंद्र में लोगों को जागरूक करते हुए मेडियटर राजीव कुमार झा ने कहा कि इस पखवाड़ा के तहत मध्यस्थता के माध्यम से मिलने वाली कानूनी सुविधा दी जा रही है. 14 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आवेदन देकर जमीन वाद, मोटर दुघर्टना क्षतिपूर्ति वाद, श्रम विवाद, पानी बिल, बिजली बिल समेत अन्य सिविल वादों का मध्यस्थता के माध्यम से सुलझा सकते हैं. इससे धन और समय दोनों की बचत होगी साथ ही त्वरित न्याय भी मिल जाएगा. मौके पर उत्पल मंडल, राजीव कुमार झा, कमला राय गांगुली, नीरज कुमार राउत आदि थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : खनन विभाग की राजस्व वसूली में पाकुड़ छठे पायदान पर