Pakur : आत्मा सभागार, जिला संयुक्त क़ृषि भवन, प्रखंड परिसर पाकुड़ में आत्मा विभाग पाकुड़ की ओर शनिवार को एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक अरुण कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी अमरापारा, सुचीत कुमार एक्का, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पाकुड़ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
कृषक गोष्ठी में किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के लिए मोटे अनाज के महत्व और प्रचार-प्रसार के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने किसानों से कहा कि मोटे अनाज का उत्पादन बहुत कम हो गया है, जबकि यह हमारे सेहत और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद है. आज के इस आधुनिकता में हम अपनी पुरानी परंपरा को भूल गए है, जिसे फिर से जिंदा कर मोटे अनाज का उत्पादन करना है.

भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुचीत कुमार एक्का ने कहा कि मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा देना होगा. किसानों को इसकी तकनीकी जानकारी ले कर उत्पादन पर जोर देना होगा. पाकुड़ प्रखंड के प्रखड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने मिलेट के प्रयोग और उपयोगिता की जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मो.शमीम अंसारी ने मरुवा की खेती की तकनीकी प्रशिक्षण किसानों को दिया.
गोष्ठी में पाकुड़ प्रखंड के जनसेवक सुभाष कुमार, टेरेसा मुर्मू, जीनत प्रवीण, संतोशिला मुर्मू, जगजीत कुमार भद्र, अनंत कुमार, एटीएम सुदीप कुमार सेन, खालिदा खातून, प्रखंड पाकुड़ के किसान मित्र मोहम्मद समसुजजोहा, अबू ताहेर, मलोटी मुर्मू, मरियम मुर्मू, अल्बीना सोरेन, मुहम्मद कमालुद्दीन, बबलू मुर्मू, सुनील हंसदा, लूथरा मरांडी आदि अन्य किसान उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : बचपन खत्म कर देता है बाल विवाह






