पलामू जिले में इस अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने के लिए कदम उठाया गया. पलामू जिले के समाहरणालय में गुरुवार को डायन-बिसाही उन्मूलन जागरुकता रथ रवाना किया गया. जागरुकता रथ को उपायुक्त">https://palamu.nic.in/hi/whoswho/%E0%A4%86%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE-1/">
शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह और समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Save Our Girl Child and Save Our Society का दिया संदेश
Save">http://sunfoundationindia.org/projects/save-the-girl-child/">SaveOur Girl Child and Save Our Society का मैसेज लिखकर उपायुक्त ने इस अभियान की शुरुआत की. इसके माध्यम से डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 की जानकारी भी दी जा रही है. समाहरणालय परिसर के साथ जिले के अन्य स्थानों पर भी महिला">http://chdsw.gov.in/?q=hi">महिला
बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बैनर तथा पोस्टर लगाया गया है. बैनर और पोस्टर की मदद से डायन-बिसाही जैसी कुप्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे भी पढ़े:कोविशील्ड">https://lagatar.in/a-severe-fire-broke-out-in-the-building-of-serum-institute-pune-which-manufactures-the-covishield-vaccine/19693/">कोविशील्ड
वैक्सीन बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में भीषण आग लगी
सामाजिक जागरुकता से खत्म हो सकता है कुप्रथा
उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि डायन-बिसाही जैसा अंधविश्वास समाज के लिए एक अभिशाप है. डायन-बिसाही एक ऐसा कुप्रथा है. इससे पलामू जिला भी प्रभावित हुआ है. ऐसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है. शशि रंजन ने कहा कि डायन-बिसाही जैसी कुप्रथा को सामाजिक जागरुकता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है. इसे भी पढ़े:धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-nsui-strike-regarding-semester-results-at-bbmk-universitylock-on-main-gate/19678/">धनबाद:BBMK यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर रिजल्ट को लेकर NSUI का धरना , मेन गेट पर लगाया ताला
गरीब तथा असहाय महिलाएं हो रही हैं कुरीति की शिकार
शशि रंजन ने कहा कि डायन-बिसाही जैसी कुरीति से समाज में नकारात्मक विचार धाराएं बढ़ रही हैं. इससे महिलाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. डायन-बिसाही के शक में किसी महिला को प्रताड़ित करना अपराध है. आज के समाज में गरीब तथा असहाय महिलाएं इस कुरीति से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. इसे भी पढ़े:साइड">https://lagatar.in/news-of-600-cases-of-side-effects-harshvardhan-said-it-happens-in-any-vaccination/19679/">साइडइफेक्ट के 600 केस मिलने की खबर! डॉ हर्षवर्धन ने कहा, किसी भी वैक्सीनेशन में ऐसा होता है
प्रताड़ित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान
इस समस्या के समाधान के लिए डायन-बिसाही उन्मूलन जागरुकता रथ रवाना किया गया. इस रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंड वासियों को जागरूक किया जायेगा. उन्हें बताया जायेगा कि डायन-बिसाही जैसी कोई चीज नहीं होती, यह सिर्फ मन का भ्रम है और कुछ नहीं. अगर इस संबंध में किसी को प्रताड़ित किया जाता है,तो प्रताड़ित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़े:बार">https://lagatar.in/bar-association-revokes-the-order-for-suspension-of-pawan-khatri-condolences-from-rdba-officials/19671/">बारएसोसिएशन ने पवन खत्री के निलंबन के आदेश को किया निरस्त, आरडीबीए के पदाधिकारियों से शोकॉज
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ली शपथ
रथ रवाना करने के दौरान उपायुक्त ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अधिष्ठापित हस्ताक्षर बोर्ड पर बेटी बचाने और समाज को बचाने का संदेश लिखकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इसके बाद उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने भी हस्ताक्षर बोर्ड पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संबंधित संदेश लिख बेटी बचाने एवं बेटी पढ़ाने की शपथ ली. इसे भी पढ़े:रांची:">https://lagatar.in/ranchi-jharkhand-film-director-rishi-prakash-mishra-will-be-included-as-a-special-guest-at-the-indian-republic-day-celebrations-in-new-york/19663/">रांची:झारखंड के फिल्म निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्र न्यूयॉर्क में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल

Leave a Comment