Palamu : पलामू जिला की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में ने पूर्व अध्यक्ष पंडित जगनारायण पाठक की 29वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी. सबसे पहले कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन मैदान में स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि पंडित जगनारायण पाठक लंबे समय तक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर रहे. उन्होंने पार्टी की सेवा की. पार्टी हित में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. पंडित जगनारायण पाठक के नेतृत्व में पलामू में कांग्रेस का संगठन काफी मजबूत हुआ था. पंडित जगनारायण पाठक पलामू कांग्रेस में भीष्म पितामह के नाम से जाने जाते थे. उनके कार्य अद्भुत थे. बेहतरीन संगठन करता के रूप में पूरे कांग्रेस में उन्हें जाना जाता था.
कांग्रेस पार्टी के हित में योगदान अविस्मरणीय : जैश रंजन पाठक
जैश रंजन पाठक ने कहा कि जब भी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से उनके काम करने के तरीके के बारे में सुनते हैं तो हमें एक नयी ऊर्जा मिलती है. निश्चित रूप से वह हम सब पलामू कांग्रेस जन के प्रेरणा स्रोत है. पंडित जगनारायण पाठक का कांग्रेस पार्टी के हित में योगदान अविस्मरणीय है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेहद करीबी माने वाले पंडित जगनारायण के जीवन से हम सबको सीखने की जरूरत है. मौके पर प्रमुख रूप से पंडित जगनारायण पाठक के पुत्र आलोक पाठक, पुत्र-वधू डॉक्टर प्रमिला पाठक, अनीश पाठक, विश्व ट्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यानंद दुबे, अरविंद पासवान, ईश्वरी प्रसाद सिंह, सुरेश पाठक, विद्या सिंह, शेरो जितेंद्र कमलापुरी, नसीम खान, सत्येंद्र सिंह, सिद्धार्थ प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, मिथिलेश कुमार सिंह, परिचित दुबे, चिंतामणि तिवारी अनिल सिंह, अजय साहू, अरविंद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, उमेश प्रसाद, उदय यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.
Leave a Reply