Advertisement

पलामू जिला कांग्रेस महानगर समिति ने मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया

Palamu: पलामू जिला कांग्रेस महानगर समिति ने आज भ्रष्टाचार के मामले पर प्रेस वार्ता किया. समिति ने मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम को मेयर ने अपना प्राइवेट सेक्टर बना लिया है. मेयर द्वारा नगर निगम का व्यक्तिगत लाभ के लिए काम किया जा रहा है. निगम का गठन जनता के हित के लिए हुआ था, जबकि जनता के हित की बजाय अपना हित साधा जा रहा है. वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक और बिट्टू पाठक ने कहा कि कचहरी चौक, ओवर ब्रिज पर मेयर अपना निजी हीरो मोटरसाइकिल का विज्ञापन का बोर्ड लगवा रही है. सबसे बड़ी बात है कि नगर निगम के आयुक्त खुद खड़े होकर निगम की गाड़ी में बोर्ड लादकर मेयर प्रतिनिधि की उपस्थिति में बोर्ड गड़वा रहे हैं. सरकारी गाड़ियों का उपयोग निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है. यह ठीक नहीं है. इसे भी पढ़ें -पिछले">https://lagatar.in/in-the-last-20-years-crores-of-rupees-have-happened-in-west-singhbhum-mining-office-saryu/9085/">पिछले

20 साल में पश्चिम सिंहभूम खनन ऑफिस में हुआ करोड़ों का वारा-न्याराः सरयू

मेयर पर लगी आरोपों की झड़ी

समिति ने कहा कि नगर निगम जनता की मुख्य समस्याओं का समाधान ना कर मेयर के निजी कामों में लगा हुआ है। दो-तीन महीने के बाद गर्मी का मौसम आने वाला है. अभी तक पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है. शहर के बड़ा तालाब का टेंडर निकाल कर तालाब को नाले में तब्दील कर दिया जा रहा है. तालाब में पानी नहीं होने के कारण शहर का पानी का लेयर नीचे जा रहा है. तालाब में पानी का रहना शहर के लिए अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इसका जवाब भी मेयर को देना चाहिए कि सुंदरीकरण के नाम पर रुपए का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है. सुंदरीकरण के नाम पर बड़ा तालाब के दीवारों पर पेंटिंग किया गया था और कुछ ही दिनों के बाद दीवार को तोड़ दिया गया। जब तोड़ना ही था पेंटिंग क्यों कराया गया. किसी भी व्यक्ति को मकान दुकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने के लिए नक्शा पास करवाना पड़ता है. बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य रोक दिया जाता है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा पार्टी का उद्देश्य भ्रष्टाचार है. भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात कहती है, लेकिन भाजपा के नेता ही उसमें लिप्त हैं. इसे भी पढ़ें -ACB">https://lagatar.in/acb-proved-to-be-ivory-could-not-file-charge-sheet-in-any-major-case-in-3-years/9125/">ACB

हो रहा हाथी दांत साबित, 3 वर्षों में किसी बड़े मामले में नहीं दायर कर पाया चार्जशीट

जिला अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की

प्रेस वार्ता में महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि मेयर ने नगर निगम को व्यक्तिगत जागीर समझ लिया है. तालाब को सुंदरीकरण के नाम पर छोटा कर दिया गया है और दो-तीन वर्षों से तालाब में पानी भी नहीं है. इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. तालाब में मछली पालन होने से सरकार को राजस्व प्राप्त होता था। नगर निगम बनने से जनता को कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है. पलामू उपायुक्त इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो सरकार तक जाएंगे और जांच की मांग करेंगे. प्रेस वार्ता में राम आशीष पांडे, कमलापुरी सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/ak-militant-ak-47-recovered-in-an-encounter-with-police-in-latehar/10298/">लातेहार

में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी ढेर, AK-47 बरामद