Palamu : पलामू में धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसान अपने धान बिचौलियों के हाथों ओने पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. प्रतिदिन लोकल बिचौलियों से मिलकर बिहार के कई व्यापारी पलामू पहुंच रहे हैं और किसानों का धान ओने पौने में खरीद रहे हैं. इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण हर एक किसान को अच्छी फसल हुई है. अच्छी फसल के लिए किसानों के पास सुरक्षित रखने की कोई जगह नहीं है. ऐसे में सरकारी धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण किसान मजबूर होकर बिचौलियों के हाथे अपने धान कम दाम में बेचने को मजबूर हैं. खून पसीने बहाकर फसल उगाने के बाद भी उन्हे अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें –धनबाद :कृषि कानून बिल के विरोध में राष्ट्रीय किसान यूनियन एकता ने थाली पीट कर किया विरोध प्रदर्शन
धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से हो रही परेशानी
किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश होने के कारण धान का उत्पादन अच्छा हुआ था .उन्हें उम्मीद थी कि सरकार द्वारा धान का क्रय किया जायेगा. उन्हें अच्छा मुनाफ़ा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया है और हम लोगों का धान बर्बाद हो रहा है. खेत खलिहान में रखें धान ख़राब हो रहे है. कई बार तो बारिश की संभावना बनी रहती थी .इस कारण धान खराब भय हमेशा लगा रहता है. इसलिए हम लोग कम कीमत में धान बेच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : जहांगीर हत्याकांड का खुलासा, कुख्यात अपराधी मोहम्मद इफ्तेखार गिरफ्तार
कर्ज चुकाने के लिए कम दाम में बेच रहे धान
जबकि दूसरे किसान का कहना है कि घर में शादी हुआ था .शादी का कर्ज चुकाने के लिए धान ग्यारह सौ रुपए क्विंटल बेच रहे हैं. उन्होंने कहा अगर सरकारी धान क्रय केंद्र खुला होता, तो हम सरकारी दर पर ही बेचते और हम लोगों को ज्यादा मुनाफा होता. लेकिन इस वर्ष उल्टा हो गया और आज हम लोगों की मेहनत में पानी फिर गया है.
किसानों के द्वारा कम दाम में धान बेचने के संबंध में बात करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास हमारे जिला रिपोर्टर ने संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : जिप के बिल्डिंग पर 20 वर्षों से पुलिस का कब्जा, नहीं देते किराया