Search

पलामू: जल सहिया संघ ने विधायकों के आवास पर दिया धरना

Palamu: जिले में जल सहिया अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं. इसी क्रम में झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ ने कई विधायकों के आवास पर धरना दिया. संघ अपनी   5 सूत्री मांग को लेकर डाल्टेनगंज विधायक आलोक चौरसिया, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के आवास पर एक दिवसीय धरना देकर भूख हड़ताल किया. इसे भी देखें- भूख हड़ताल में पलामू में अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों जल सहिया ने भाग लिया. भूख हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री के नाम अपने अपने क्षेत्र के विधायक को पांच सूत्री मांग पत्र सौपा. इस मामले पर विधायक आलोक  चौरसिया ने कहा कि जलसहिया बहनों की मांग जायज है. हम इनके मांग को समर्थन करते है. आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष पिंकी  विश्वकर्मा  ने किया. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-naxalites-accused-of-killing-spo-devanand-and-mahavir-munda-arrested/19589/">रांचीः

SPO देवानंद और महावीर मुंडा की हत्या में शामिल नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp