Palamu : झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी अमन साहू के नाम से मिली है. संजीव तिवारी ने जिसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – जर्जर हो चुके 234 छात्रावासों का हुआ जीर्णोद्वार, सीएम हेमंत सोरेन दिसंबर माह में कर सकते हैं उद्घाटन
बाइक सवार दो युवकों ने दी थी धमकी

पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अमन साहू ने ही धमकी दी थी या कोई उनके नाम पर इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात 9: 35 बजे झामुमो नेता संजीव तिवारी अपने गंगा हॉस्पिटल के ऑफिस में बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जब संजीव तिवारी बाहर निकले तो उन्हें देखकर दोनों युवकों ने अपने को अमन साहू गैंग का सदस्य बताया और जान से मारने की धमकी दी. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें – ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए विशाल चौधरी, मांगा दो सप्ताह का समय