Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद अनुमंडल का चर्चित कासी सोत डैम अगर सरकार व जिला प्रशासन के संज्ञान में रहे तो यह पर्यटक स्थल के रूप में क्षेत्र विकसित हो सकता है. इसे लेकर दो प्रखंडों क्रमशः हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग उपस्थित होकर कासी सोत डैम को पर्यटक स्थल बनाने और इसके सुंदरीकरण पर चर्चा की. जिसमें गोड़ाडीह पंचयात के मुखिया पंचम खां की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी सह जिप प्रत्याशी पुत्र अश्विनी कुमार सिंह, कांग्रेस के विधानसभा मिडीया प्रभारी मोजिबुद्दीन खां उर्फ गुड्डु सहित कई लोग उपस्थित होकर कासी सोत डैम के मनुहारी दृश्य को देख पर्यटक स्थल घोषित करने तथा डैम के आसपास पार्कींग व लाइट की व्यवस्था कराने पर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया पंचम खां ने ग्रामीणों के बीच कहा कि अगर सरकार और प्रशासन का इस कासी सोत डैम पर ध्यान रहे तो यह क्षेत्र काफी विकसित होगा.
इसे भी पढ़ें-रांची : संक्रमित मरीजों के घर प्रशासन बांट रहा मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट
उन्होंने कहा कि कासी सोत डैम से अगर वितरणी नहर का पक्कीकरण करा दिया जाए तो 50 हजार की आबादी पूर्ण रूप से सिंचित होगी. उन्होंने कहा कि कासी सोत डैम का क्षेत्र काफी रमनीक है. चारों तरफ से पहाड़ की गोद में स्थापित कासी सोत डैम झारखंड का एक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बन सकता है. उन्होंने डैम में वोट की व्यवस्था कराने पर भी चर्चा की. इधर समाजसेवी अश्विनी सिंह ने कहा कि इसे लेकर वे उपायुक्त पलामू व राज्य के पर्यटक मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर उनके संज्ञान में देंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अगर चाहे तो इसे विकसित कराने के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. बैठक में उपस्थित दो प्रखंड़ों के प्रतिष्ठित किसान शेख मासूम का इंजीनियर पुत्र गुलाम सरवर ने बताया कि अगर गोड़ाडीह पंचायत के लोग चाहे तो इसे स्थानीय स्तर पर भी विकसित किया जा सकता है. श्री सरवर ने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटक योग्य है. बाहरी नक्शा के अनुसार पूरे कासी सोत डैम को विकसीत कराने के लिए पूर्व में भी उनका नियोजन बनायी गयी है. बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव महताब आलम, कैस सिद्दिकी, धन्नु चौधरी, नसीर अहमद, रघुनाथ रजवार, मनउवर खां, महिपाल सिंह उर्फ टुनटुन, नसीर अहमद सहित काफी संख्या में कई गांव के ग्रामीण उपस्थित होकर पर्यटक स्थल के लिए आंदोलित होने की बात कही.
[wpse_comments_template]