Medininagar (Palamu) : शहर के गणपति धर्मशाला रोड में रविवार को गेमिंग जोन एंड कैफे से संबंधित गेम्स एंड बाइट्स प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ हुआ. नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर उपाध्यक्ष मंगल सिंह, दुकान के प्रोपराइटर बद्रीनारायण सिंघानिया, मेहुल सिंघानिया, शशिकांत अग्रवाल ,विनोद कुमार अग्रवाल, सिमरन होरा एवं प्रगति सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. अपने संबोधन में अरुणा शंकर ने कहा कि गेमिंग जोन एंड कैफे संबंधी गेम्स एंड बाइट्स प्रतिष्ठान शहर का पहला प्रतिष्ठान है.बेशक यह प्रतिष्ठान शहर के युवा वर्ग के लिए मनोरंजन का साधन ही नहीं है बल्कि लोग यहां फैमिली के साथ कैफे का भी आनंद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-मुझे दौड़ने का नशा है, बिहार की सड़कें अच्छी हैं : मिलिंद सोमन
महानगरों के कंसेप्ट पर आधारित ऐसे प्रतिष्ठान की यहां कमी थी, जो अब पूरी हो गयी.शहर के लिए यह गौरव की बात है. अपने संबोधन में उपाध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि गेम्स एंड बाइट्स प्रतिष्ठान के खुलने से शहर में एक नया आयाम जुड़ गया है. यह प्रतिष्ठान युवा वर्ग एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए कारगर साबित होगा. इधर दुकान के प्रोपराइटर बद्रीनारायण सिंघानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिष्ठान शहर के लिए नया कंसेप्ट है. महानगरों की तर्ज पर इसे शहर में खोला गया है. यहां पर उल टेबल गेम, सूनुकर टेबल गेम, प्लेस्टेशन गेम एवं वर्चुअल रियलिटी गेम के अलावा कैफे फॉर फैमिली की व्यवस्था की गयी है. यहां लोग फास्ट फूड व्यंजन का भी आंनद उठा सकते हैं. मालूम हो कि गेम्स एंड बाइट्स दुकान के खुलने से शहर वासियों में खुशी का माहौल है.
[wpse_comments_template]