धानुक समाज ने पांकी नगर का बढ़ाया मान : विधायक
Panki, Palamu: महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ पूजा समिति चंदरपुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर कलाकारों ने भक्ति रस की धारा बहाते रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता, डीलर संघ अध्यक्ष पारस नाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, ढूब पूर्व मुखिया कामख्या सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी में कांग्रेसियों ने यहां के निचले तबके के लोगों काखूब शोषण किया. शोषण को धानुक समाज ने समाप्त किया. इस समाज ने पांकी नगरी का मान बढ़ाया है. विधायक ने छठ पूजा समिती के लोगों को सहयोग के रूप में राशि प्रदान किया. साथ ही छठ घाट पर भक्ति जागरण कार्यक्रम के लिए पक्का स्टेज भी देने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : कार-सेवा को सीजीपीसी में जुटेगी संगत, अरदास के बाद शुरू होगी ढलाई
धर्म की रक्षा के लिए जान भी देना पड़े तो युवा पीछे नहीं हटेंगे : लवली गुप्ता
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता ने कहा कि अपने धर्म की रक्षा के लिए जान की भी आहुति देना पड़े तो कम है. छठ पर्व समाज को जोड़ने का पर्व है. राम ने माता शबरी के जूठे बेर खाकर समाज को बता दिया कि कोई छोटा बडा नहीं होता. अपने धर्म की रक्षा के लिए जान भी देने पड़े तो पांकी के युवा पीछे नहीं हटेंगे. मौके पर ढूब पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूजा समिति के अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह, अनिल सिंह, अनूप गुप्ता, नुरु पंचायत समिति प्रतिनिधि अरुण सिंह, संजय सिंह (मंत्री) अजीत सिंह, रामधारी सिंह, पत्रकार कमलेश कुमार सिंह, हरिनंदन सिंह, कार्तिक सिंह, नागेंद्र सिंह, मोहन ब्यास, मनीष सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
दूसरी खबर
एनसीपी के पूर्व जिला अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा
Hussainabad, Palamu: एनसीपी के पूर्व जिला अध्यक्ष 70 वर्षीय प्रभाष दास गुप्ता उर्फ साधन दादा के आकस्मिक निधन पर एनसीपी ने शोक व्यक्त किया है. हुसैनाबाद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि साधन दादा का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. एनसीपी के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि प्रभाष दास गुप्ता पार्टी के मेरुदंड थे. वह दिन रात मेदिनीनगर में हुसैनाबाद क्षेत्र के मरीजों की सेवा में लगे रहते थे. उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें-रांचीः अमर बाउरी ने NHAI की इंजीनियरिंग पर उठाये सवाल