Amit Chaudhary
Palamu : केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से हर घर नल-जल योजना एक है. योजना का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जिले के उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र में योजना का कार्य एक वर्ष पूर्व से चालू है, लेकिन अब तक कार्य पूरी नहीं किया गया है. जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल-जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. योजना में मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसे लेकर प्रखंड के मुखिया संघ ने विरोध जताया है.
गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष सह लहर बंजारी मुखिया अशोक कुमार सिंह,लुंबा सतबहिनी मुखिया सकुंतला देवी, जोगा मुखिया कमला देवी, मुरमा खुर्द मुखिया रामबच्चन राम व सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्णा पाल ने संयुक्त रूप बैठक की. बैठक में योजना में कार्य करा रहे संवेदक के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया. मुखिया संघ ने कहा कि योजना में पानी के लिए बिछाए गए पाइप जमीन में मात्र आधा फीट नीचे है, जिससे कई जगह पाइप जमीन से ऊपर आ गया है. मुखिया के कहने पर भी बातों को अनसुना कर संवेदक द्वारा कार्य किया जा रहा है. कई जगह पीसीसी सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है. मुखिया संघ ने कहा कि कार्य में सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur: गोविंदपुर हाल्ट के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन की मौत
Leave a Reply