Medininagar (Palamu) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार 25 जनवरी को समाहरणालय परिसर में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया.इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन डीसी पलामू के फेसबुक पेज पर लाइव आकर जिले के मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी.वहीं समाहरणालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता शपथ दिलायी गयी.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : चाहिए 39 और है एक अधिकारी, कैसे हो कामगार कल्याण ?
यह शपथ दिलायी गयी
‘‘हम,भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें-केबुल कंपनी पर एनसीएलटी में आज दो अधिकारियों के बकाये वेतन पर वकील ने दी दलीलमताधिकार के प्रयोग से
लोकतंत्र होगा मजबूत: उपायुक्त
मतदाता शपथ के बाद संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी स्थापना दिवस 25 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर पलामू के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने,नाम हटाने,मतदाता सूची में नाम संशोधन कराने आदि मतदाता सूची से संबंधित आवेदन जमा करते हैं.एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे,इसपर कार्य होता है. उन्होंनें कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने में बीएलओ की सक्रिय भागीदारी होती है और उनके प्रयास से ही सही मतदाता सूची बनती है.उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची से संबंधित कार्यो में त्रुटियों को सुधार दें तो साफ-सुथरी मतदाता सूची बनती है.इसमें सभी की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता पहचान पत्र की गलतियों को सुधारा गया. वहीं नये मतदाताओं को भी जोड़ा गया. इस दौरान कुल 65 हज़ार से अधिक नये मतदाता बनाये गये. उन्होंने सभी से अपील की कि जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूट गये हैं,वे अपना नाम जरूर जोड़वाएं. उन्होंने सभी से मतदान कर लोकतंत्र में भागीदार बनने की अपील की.उन्होंने कहा कि मताधिकार के प्रयोग से लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस व मतदाता बनने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ेें-गोपालगंज में बदमाशों ने लूट लिया एक करोड़ का सोना-चांदी

एक महत्वपूर्ण दिन : उप निर्वाचन पदाधिकारी
इस अवसर पर बोलते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आज का यह दिन हमारे भारत देश के लिये एक महत्वपूर्ण दिन है. स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं मजबूत चुनाव आयोग की स्थापना हमारे लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है.इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय मतदाताओं को लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसी तरह विश्रामपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने इस वर्ष के थीम पर भी चर्चा की.मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी,डालटनगंज,पांकी, विश्रामपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,योजना पदाधिकारी समेत अन्य समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे.