Advertisement

पलामू : कुख्यात अपराधी अनु विश्वकर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर

Medininagar : पलामू का कुख्यात अपराधी अनु विश्वकर्मा ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पलामू सिविल कोर्ट में अधिवक्ता राकेश प्रताप देव की मौजूदगी में उसने सरेंडर किया. अनु विश्वकर्मा पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार, डब्लू सिंह गिरोह के लिए काम करते हुए कई आपराधिक वारदातों में उसकी सक्रिय भूमिका रही है. सूत्रों के मुताबिक, अनु विश्वकर्मा के आत्मसमर्पण के पीछे पलामू पुलिस के बढ़ते दबाव और लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन का बड़ा हाथ है. एसपी रिष्मा रमेशन की विशेष निगरानी में पुलिस की सख्ती से गिरोह के सदस्यों पर शिकंजा कसता जा रहा था, जिसकी वजह से अंततः अनु को आत्मसमर्पण का रास्ता अपनाना पड़ा. पुलिस सूत्रों का मानना है कि अनु विश्वकर्मा से पूछताछ के बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में और प्रगति हो सकती है. अपराध नियंत्रण के लिहाज से यह आत्मसमर्पण जिला पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.