Medininagar : पाटन प्रखंड के किशनपुर पंचायत सचिवालय में शनिवार को पंचायत समन्वय समिति की मासिक बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई थी. इसके लिए सभी विभागों को पत्र भेजा गया था. कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बैठक में नहीं पहुंचा. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत की मुखिया सुमन गुप्ता ने कहा कि समय व तिथि निर्धारित होने और इसकी जानकारी देने के बावजूद संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. उन्होंन कहा कि इस मामले को लेकर बीडीओ को पत्र भेजकर शिकायत की जाएगी और उनसे बैठक से नदारद अधिकारियों व कर्मचारियों को शो-कॉज करने का आग्रह किया जाएगा.
मुखिया सुमन गुप्ता के अलावा रोजगार सेवक नीलम मिश्रा, पंचायत सचिव नंदलाल गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, शिक्षक मनिका विद्यालय के आशीष उपाध्याय व सीआरसी कात्यायन उपाध्याय तय समय से पहले ही बैठक में पहुंच गए थे, लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों के नदारद रहने के कारण बैठक नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें : मानव तस्करी के बाद अफीम का बड़ा बाजार बनता जा रहा झारखंड : बैजनाथ कुमार