Rajesh Kumar Sinha
Medininagar (Palamu) : कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पलामू सांसद वीडीराम के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, मेदिनीनगर सांसद प्रतिनिधि अमित आंनद, रंजीत चन्द्रवंशी, छोटू त्रिपाठी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का जायजा लेते हुये अस्पताल में मौजूद बेड, वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन प्लांट को देखा. ऑक्सीजन प्लांट को पूरी क्षमता से क्रियाशील करते हुए उसकी जाँच के आदेश दिए, ताकि कोई समस्या होने पर उसे ठीक किया जा सके.प्रधानमंत्री केयर फण्ड द्वारा लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट , ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेडो की स्थिति भर्ती मरीजों की स्थिति एवं कोरोना से संबंधित दवाइयों एवं उपकरणों का निरीक्षण किया. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने बताया कि कोरोना महामारी के संभावित तीसरे लहर से निपटने के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. सभी वार्ड भी तैयार रखे गये हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : हिम्मत एप पर करें आवेदन, मिलेगी होम कोरेंटिन की सुविधा : उपायुक्त
केंद्र में निःशुल्क व्यवस्था
साथ ही पलामू के सांसद द्वारा तैयार की गयी आईएमए बिल्डिंग में कोरोना सेवा केंद्र भी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए निःशुल्क तैयार है. जिसमें इलाज एवं दवाई की इस सेवा केंद्र में निःशुल्क व्यवस्था है.उन्होंने ऑक्सीजन गैस प्लांट के संचालन की जानकारी ली तथा उपलब्ध मेन पावर के विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा. उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें एवं उपलब्ध संसाधनों एवं मेन पावर का योजनाबद्ध तरीके से प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक सदुपयोग करें. उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा किशोर-किशोरियों को वहाँ चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि वह किशोर-किशोरियों को वैक्सीनेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दे सकें और उनकी समस्याओं का निराकरण कर सकें. उन्होंने दवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील की है कि सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले सामाजिक दूरी का पालन करें. सैनिटाइजर का बार बार प्रयोग करें एवं बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.
[wpse_comments_template]