Palamu: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीवीर में रविवार को अगलगी की घटना हुई. बुढीवीर के बेलवादामर टोला निवासी रफीक अंसारी के घर में आग लगी. इस घटना में लगभग पचास हजार की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार को जीएसटी से मोटी कमाई, अक्टूबर में 1,30,000 करोड़ हुआ कलेक्शन
घर में ताला लगा था
पीड़ित रफीक अंसारी ने बताया कि रविवार को वह घर में ताला बंद करके अपने घर गया था. तीसरे पहर चार बजे घर में आग लगने की सूचना मिली. दौड़े हुए वहां गए तो घर जल रहा था. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना में करीब 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी चैनपुर थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- पटना के गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली में बम ब्लास्ट करने वाले रांची के छह आतंकी समेत नौ को सुनायी गयी सजा


