Palamu : पलामू में मंगलवारी परिक्रमा के साथ रामनवमी का शुभारंभ हो गया है. करीब दो साल के बाद विभिन्न संगठनों ने गाजे-बाजे के साथ मंगलवारी परिक्रमा निकाली. डीजे धून और राम के जयकारा के बीच पूरा शहर राममय हो गया. भगवान राम का जय कारे और वीर बजरंगबली की जय से पूरा शहर गूंज उठा. मंगलवारी परिक्रमा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
विशेष पूजा अर्चना के बाद किया गया प्रसाद वितरण
सब्जी बाजार स्थित महावीर मंदिर में मंगलवारी परिक्रमा की विशेष पूजा अर्चना की गयी. पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया. पूजा अर्चना के बाद राम भक्तों में जोश भर गया. राम भक्तों के जय कारे और विभिन्न संगठनों के परिक्रमा से पूरा बाजार गूंज उठा.
जुलूस और झांकी में प्रशासन ना डाले कोई खलल
वाद्य यंत्रों के धुन पर राम भक्त थिरक रहे थे. भक्तिमय वातावरण के बीच महावीर झंडा के साथ राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाये. बताते चलें कि मेदिनीनगर शहर में रामनवमी को लेकर जुलूस और झांकी निकालने वाले विभिन्न संगठन सक्रिय रूप से तैयारी में जुटे हुए हैं. संगठन चाहते हैं कि प्रशासन इसमें खलल ना डाले. प्रशासन केवल शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर अपना कार्य करें.
इसे भी पढ़े : जामताड़ा : + टू विद्यालय फतेहपुर के 3 छात्र नहीं दे पाएंगे इंटर परीक्षा, स्कूल ने फॉर्म ही नहीं भेजा
Leave a Reply