मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का सचिव, आयुक्त, आईजी, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत
Palamu: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के दौरे को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में थे. चियांकी स्थित हवाई अड्डा पर जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त दशरथ चन्द्र दास, पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन जैसे अधिकारियों ने स्वागत किया. मौके पर मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित समेत कई आलाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस का आरोप, चुनाव के लिए भगवान राम को मतपेटी पर रख दिया, ओवैसी भी सरकार पर बरसे
Leave a Reply