और पब्लिक के बीच दूरी होगी कम, फरवरी महीने से झारखंड पुलिस करेगी जनसंवाद
देर रात पालतू हाथी पर हुआ हमला
घटना सोमवार देर रात्रि की बताई जा रही है. मंगलवार की सुबह वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. और मामले की जांच कर रहे है. हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें -पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-prices-are-constantly-increasing-excise-duty-is-also-increasing/19073/">पेट्रोलकी कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, Excise Duty में भी हो रही वृद्धि
बंधे होने के कारण गई जान
बताया जा रहा है कि जब जंगली हाथियों ने पालतू हाथी पर हमला किया तो वह बंधा हुआ था. बंधे होने के कारण पालतू हाथी ना तो भाग पाया और ना ही जंगली हाथियों का सामना कर पाया.कर्नाटक से लाया गया था काल भैरव
काल भैरव को कर्नाटक से दो साल पहले पलामू लाया गया था. वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की प्रक्रिया करने में जुटे हैं. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-commercial-and-freight-car-owners-are-worried-about-lockdown-period-road-tax/19056/">बेरमो: कॉमर्शिलय और मालवाहक गाड़ी मालिक लॉकडाउन अवधि के रोड टैक्स से है परेशान
घटना से वन विभाग में मचा हड़कंप
घटना के बाद पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है. रेंजर प्रेम प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें -तांडव">https://lagatar.in/the-entire-team-including-the-director-of-tandav-apologized-but-people-still-resentment/19060/">तांडवके डायरेक्टर समेत पूरी टीम ने मांगी माफी, लेकिन लोगों में अब भी है नाराजगी

Leave a Comment