Amit Kumar Chaudhary
Palamu : जिला के उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में नल जल योजना फेल साबित हो रही है. योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से नहीं होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. संवेदक की मनमानी के चलते लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. स्थिति यह है कि सभी ग्राम पंचायतों में योजना का कार्य आधा अधूरा किया गया है. कहीं आधा अधूरा पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया है तो कहीं टंकी के निर्माण में भी भारी अनियमितता बरती गई है. जिससे इलाके के लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. भीषण गर्मी की वजह से कुआं व चापानल का जल स्तर नीचे चल गया है. लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा बेहतर व गुणवतापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है, केवल घटिया सामग्री लगाकर खानापूर्ति की जा रही है. कई जगहों पर बोर में पानी नहीं होने के बावजूद भी वहां पर टंकी लगा दिया गया है. लोगों की शिकायत है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना के नाम पर लूट मचा हुआ है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार ने नल जल योजना चलाई थी, जिसके तहत हर घर को शुद्ध पीने का पानी मुहैया कराना था. वह सारी योजनाएं धरातल पर एक दिखावा ही मात्र रह गया है.
इसे भी पढ़ें –Jamshedpur : जेम्को ग्राउंड में चार दिन में काट दिये गये 10 पेड़, क्या कार्रवाई हुई-डीएफओ ने बताना जरूरी नहीं समझा
Leave a Reply