Palamau : यादव समाज और पशुपालकों ने परंपरागत तरीके से ढोल, बाजा और गीत गाकर अपने पशुओं की रक्षा के लिए बाबा वीर कुंवर की पूजा की. इस दौरान पशुओं की भी पूजा की गई. लोगों ने बताया कि सूर्य ग्रहण लगने के कारण ग्रहण से पहले ही पूजा संपन्न हो गई. कई यादवों ने बताया कि मान्यता के अनुसार वीर कुंवर बाबा की कामना से ही गौवंश में वृद्धि, उनकी बीमारियों से रक्षा होती है. यादव समाज और पशुपालकों में बाबा के प्रति गहरी आस्था है. दीपावली के दूसरे दिन यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें–बहरागोड़ा : सालदोहा में बाई चांस क्लब ने 100 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
[wpse_comments_tempate]