Search

पलामू के अधिवक्ता 15 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम, साथी दिलीप पर चली गोली का विरोध

Palamu: जिला अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को एक बैठक आयोजित कर 15 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर विरोध करने का फैसला लिया. ये बैठक मेदिनीनगर जिला अधिवक्ता संघ के सचिदानंद तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि, आयकर अधिवक्ता दिलीप तिवारी पर हुए गोली चालन की घटना की अधिवक्ता संघ निंदा करती है. साथ ही घटना के विरोध में जिले के अधिवक्ता 15 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य करेंगे. इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://lagatar.in/palamu-rti-activist-complained-of-embezzlement-of-crores-of-rupees-in-nawabazar-block/26202/">पलामू:

आरटीआई कार्यकर्ता ने नावाबाजार प्रखंड में करोड़ों रूपये के गबन की शिकायत की

काला बिल्ला लगाकर विरोध

उक्त जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में दोषी व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई. साथ ही अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी एवं उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा की मांग की गई. अगर दोषी ब्यक्ति की अविलंब गिरफ्तारी नहीं की गई तो, अधिवक्ता संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. अधिवक्ताओं का कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाओं से वे दो चार होते रहते हैं. जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं. लेकिन बदमाशों पर लगाम लगाने में पुलिस के प्रयास नाकाफी हैं. मौके पर एडहॉक कमिटि के सचिदानंद तिवारी, सुबोध कुमार सिन्हा, जय किशोर पाठक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mla-raj-sinha-paid-tribute-to-pandit-deendayal-upadhyay/26210/">धनबाद

:  विधायक राज सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

किसने और क्यों चलाई गोली ?

घटना बुधवार देररात की बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि दिलीप तिवारी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चलायी है. गोली अधिवक्ता के जांघ में लगी, जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बड़कागांव निवासी दिलीप तिवारी इनकम टैक्स के अधिवक्ता हैं. जो सुरेश सिंह चौक के पास उनका निजी कार्यालय चलाते हैं. रोज की तरह अधिवक्ता अपने ऑफिस बंद कर अपने भतीजा के साथ कार में बैठकर घर जानेवाले थे. लेकिन अचानक दो बाइक सवार अपराधी उनकी कार के पास पहुंचे और झगड़ा करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-fire-in-moving-car-people-broke-glass-and-pulled-out-unconscious-driver-sent-to-hospital/26206/">कोडरमा

: चलती कार में लगी आग, लोगों ने शीशा तोड़कर बेहोश चालक को निकाला बाहर, भेजा अस्पताल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp