Panki (Palamu) : कर्नाटक में पांकी के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने अपने निजी खर्च से फ्लाइट से मजदूर का शव पांकी लाएंगे. बता दें कि मृतक के परिजनों ने विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता समेत जिले के पदाधिकारियों से शव वापस लाने की गुहार लगाई थी. विधायक ने इसे गंभीरता से लिया और अपने निजी सचिव सरोज चटर्जी को निर्देश दिया कि मजदूर का शव निजी खर्च पर फ्लाइट से पलामू लाया जाये. जिसके बाद सरोज चटर्जी ने विभागीय अधिकारियों से पहल कर मजदूर का शव हवाई जहाज से मंगलवार को पहुंचने की जानकारी दी है. बता दें कि कर्नाटक में पांकी थाना क्षेत्र के हेडुम निवासी अरुण यादव की काम करने के दौरान मौत हो गई थी.
डॉ. अरुण कुमार ने जताया दुख, मृतक के आश्रित को दिलाएंगे मदद
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पांकी विधायक प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार को मजदूर की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े रहने की बात कही. वहीं मृतक का कर्नाटक से शव लाने के लिए पलामू श्रम अधीक्षक को फ़ोन कर परिजनों की मदद करने का निवेदन किया है. डॉ. अरुण कुमार ने आगे कहा कि जल्द ही मृतक के परिजन को 50000 (पचास हज़ार रुपये ) की आर्थिक मदद भी दिलाएंगे और हर संभव मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में पांकी के प्रवासी मजदूर की मौत, शव लाने के लिए परिजनों ने डीसी से लगाई गुहार
Leave a Reply