Palamu: पिछले साल लॉकडाउन के वजह से 15 अगस्त में कोई खास तैयारियां नहीं हुई थी. सभी शिक्षण संस्थानों के बंद होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं हुए थे. लेकिन इस साल 26 जनवरी की तैयारियां जोरों पर हो रही हैं. पलामू जिला के मुख्यालय के पुलिस लाइन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस आयोजित होने वाला है. इसे भी पढ़ें:
जानिए">https://lagatar.in/know-how-much-change-happened-in-jharkhand-police-under-the-leadership-of-dgp-mv-rao/20436/">जानिए डीजीपी एमवी राव के नेतृत्व में झारखंड पुलिस में आया कितना बदलाव गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए आज परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार और अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह ने परेड निरीक्षण किया. साथ ही तैयारियों की समीक्षा भी की. विभिन्न प्लाटून ने परेड कर सलामी दी. यह पूर्वाभ्यास सफल रहा.
पुलिस अधिक्षक संजीव कुमार ने बढ़ाया जवानों का हौसला
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने परेड में भाग ले रहे प्लाटुन का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सभी टुकडि़यों को पूरे स्वाभीमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी. साथ ही सभी जवानों को पोशाक, टोपी, जूता, मोजा आदि को साफ रखते हुए परेड में भाग लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परेड साफ-सुथरी और अच्छी दिखनी चाहिए. इसे भी पढ़ें:
जानिए">https://lagatar.in/are-owaisi-coincidences-experiments-or-sum-of-stars/20444/">जानिए डीजीपी एमवी राव के नेतृत्व में झारखंड पुलिस में आया कितना बदलाव
जवान कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन्स का पालन
परेड के पूर्वाभ्यास में कोविड-19 के गाईडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. विशेष एहतियात बरता जा रहा है. यहां पर यह भी देखा जा सकता है कि सभी जवानों ने पूर्वाभ्यास के समय मास्क पहना हुआ है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परेड की. इस मौके पर उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जनसंपर्क उपनिदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद सहित जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. झारखंड के बाकी जिलों में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भी परेड का पूर्वाभ्यास हो रहा है. धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भी परेड की प्रैक्टिस पूरी होने को है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए अभ्यास किया जा रहा है.
Leave a Comment