Paris : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अभी तक भारत की झोली में कुल पांच पदक आये हैं. वहीं अब बैडमिंटन में भी भारत का एक पदक पक्का हो गया है.भारत के सुकांत कदम ने पुरुष एकल एसएल4 में थाईलैंड के टीमारोम सिरीपोंग को 21-12, 21-12 से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस जीत के साथ सुकांत कदम ने पैरालंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना तोक्यो पैरालंपिक के हमवतन सुहास यतिराज से होगा.
थाईलैंड के मोंगखोन बनसुन को हराकर नितेश पहुंचे सेमीफाइनल में
बीते साल एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीतने वाले नितेश कुमार ने भी अपने आखिरी ग्रुप मैच में सीधे गेम में जीत दर्ज करके पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. नितेश ने थाईलैंड के मोंगखोन बनसुन को 21-13, 21-14 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया. हालांकि कृष्णा नागर थाईलैंड के मीचाई नत्थापोंग के खिलाफ एसएच6 ग्रुप बी मैच के दौरान टखना मुड़ने के कारण बाहर हो गये. माइल्स क्रेजेवस्की के खिलाफ हार के बाद कृष्णा को दौड़ में बने रहने के लिए अच्छे अंक अंतर के साथ मैच जीतने की जरूरत थी, लेकिन जब वह 20-22, 3-11 से पीछे चल रहे थे, तब चोट लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
कांस्य पदक के प्ले ऑफ में खेलेगी शिवराजन और निथ्या
सुहास ने अपने ग्रुप ए में इंडोनेशिया के हिकमत रामदिनी और कोरिया के क्यूंग शिन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. इतना ही नहीं सुहास ने ग्रुप ए में टॉप स्थान भी हासिल किया. वहीं शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या श्री सुमति सिवान की दूसरी वरीयता प्राप्त मिश्रित युगल जोड़ी एसएच6 सेमीफाइनल में अमेरिका के माइल्स क्रेजेवस्की और जेसी साइमन से 21-17, 14-21, 13-21 से हार गयी. भारतीय जोड़ी अब कांस्य पदक के प्ले ऑफ में खेलेगी.
भारत ने अब तक जीते हैं कुल पांच पदक, चार शूटिंग से
भारत ने पैरालंपिक 2024 में अब तक पांच पदक जीते हैं, जिनमें से चार निशानेबाजी (शूटिंग) में आये हैं. अवनी लेखारा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. इसी तरह मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में कांस्य पदक जीता. जबकि मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. प्रीति पाल ने 100 मीटर T35 श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर भारत को पैरालंपिक में पहला ट्रैक पदक दिलाया. वहीं रुबीना फ्रांसिस ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
Leave a Reply