Ranchi : साहेबगंज के गोपालडीह बरहेट निवासी पार्वती देवी को सरकारी सुविधा मिल गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्वती देवी के बारे में जानकारी मिली जिस पर उन्होंने तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया था. साहेबगंज उपायुक्त ने सीएमओ को जानकारी दी है कि पार्वती देवी को विधवा पेंशन, पारिवारिक पेंशन व अम्बेडकर आवास स्वीकृत कर दी गयी हैं.
आर्थिक स्थिति थी दयनीय
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि पार्वती देवी बरहेट की निवासी हैं. एक दुर्घटना में उनके पति परमेश्वर साह की दिसंबर 2019 को मौत हो गई थी. उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. और उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है. पार्वती देवी ने आवास और पेंशन के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन सुविधा नहीं मिल पा रही थी. जब इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली तो सीएम ने साहेबगंज उपायुक्त को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया.
सरिता उरांव को मिली चिकित्सा सुविधाः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त रांची को चान्हो स्थित पकरियो गांव निवासी 12 वर्षीय आदिवासी बच्ची सरिता उरांव को उचित दवा व आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
बीमार हुई और भूल गई सब कुछ
बता दे कि सरिता उरांव जब दो वर्ष की थी तब बीमार पड़ी थी. तब उसे नौ दिनों तक उसे होश नहीं आया, लेकिन जब होश आया तो वह सब कुछ भूल चुकी थी. इस स्थिति में कुछ अनहोनी न हो जाये, इसलिए उसके माता-पिता उसे पिछले सात साल से पैरों में रस्सी बांधकर घर पर रखते हैं. आर्थिक तंगी की वजह से परिजन बेहतर इलाज कराने में असमर्थ हैं. इन बातों से अवगत होने के बाद मुख्यमंत्री ने रांची उपायुक्त को बच्ची के बेहतर इलाज का आदेश दिया.
रिनपास में कराया जायेगा भर्ती
उपायुक्त ने सरिता उरांव के बारे में जानकारी लेने के बाद सीएमओ को बताया कि सरिता मानसिक रोगी है। उसके माता-पिता ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने पर अपनी सहमति दे दी है. जिला प्रशासन द्वारा सरिया को रिनपास में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें :सीएम ने सरिता उरांव को सुविधायें उपलब्ध कराने का दिया निर्देश,सोनू सूद ने भी बढ़ाये थे मदद के हाथ