- हेमंत सोरेन पहले कर चुके थे उद्घाटन, विधायक मंगल ने किया शुभारंभ
Patamada (Nanda Rajak) : पटमदा प्रखंड क्षेत्र के किसानों को 16 वर्ष बाद कोल्ड स्टोरेज की सौगात मिली. विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज में स्थानीय किसान टमाटर, धनिया, बीट, गाजर, आलू, महुआ, गुड़, इमली, अंडा व विभिन्न प्रकार के फल रख सकते हैं. जिसे वे समय-समय पर निकालकर बाजार मूल्य के हिसाब से बेच सकते हैं. पटमदा में कोल्ड स्टोरेज की मांग वर्षों पुरानी थी. कृषि मंत्री दीपिका पांडेय से मुलाकात कर चालू करने की मांग रखी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
हालांकि कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन 2021 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (ऑनलाइन) कर चुके थे. लेकिन संचालक नहीं मिलने की वजह से कोल्ड स्टोरेज बंद रहा. मिली जानकारी के अनुसार 2008 में तत्कालीन विधायक दुलाल भुइय़ां ने इसका शिलान्यास किया. लेकिन निर्माण नहीं हो पाया. 2014 दुलाल भुइयां को हराकर रामचंद्र सहिस विधायक बने. रघुवर सरकार में कुछ समय के लिए वे मंत्री भी बने. उस दौरान उन्होंने कोल्ड स्टोरेज का दोबारा शिलान्यास किया. लेकिन निर्माण पूरा नहीं हो पाया. 2019 में मंगल कालिंदी के विधायक बनने के बाद उन्होंने इसका निर्माण शुरू कराया. 2021 में हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया. लेकिन तकनीकी कारणों से संचालन बंद रहा. गौरतलब है कि कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा 10 करोड़ की लागत से इस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : Goilkera : दुर्गा पूजा को लेकर गोइलकेरा बाजार में हुई सफाई
सिंचाई के लिए चांडिल डैम से पानी लाने का हो रहा प्रयास : विधायक
उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाले आजसू-बीजेपी सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. वर्ष 2013 में हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों के लिए शुरू की गई 10 रुपये में धोती- साड़ी योजना को बंद कर दिया गया. पटमदा बोड़ाम में सालों भर खेती हो, इसके लिए चांडिल डैम से पानी लाने का वे प्रयास कर रहे हैं. उपस्थित लोगों से विधायक ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. मौके पर जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, अश्विनी महतो, दीपंकर महतो, छुटुलाल हांसदा, हर्ष अजमेरा, रंजीत कुमार, ज्योति कुमारी, सिजेन हेम्ब्रम समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बेरमो विधायक ने पेटरवार में दामोदर नदी पर पुल का किया शिलान्यास
Leave a Reply