प्राइवेट वाहन से रिम्स ले गये घायल को परिजन
Chandwa : चंदवा में मरीजों को समय पर 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिलता है. इस वजह से कई बार मरीजों की हालत भी बिगड़ जाती है. ताजा मामला चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है. शुक्रवार की शाम को एक युवक को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. गंभीर हालत में ग्रामीण उसे लेकर चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. सिर में लगी गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. मगर रिम्स जाने के लिए उसे एक एंबुलेंस नहीं मिली. वह घंटों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़पता रहा. मरीज के परिजन लगातार 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन करते रहे, अंत में गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर 108 एंबुलेंस सेवा के कस्टमर केयर ने हाथ खड़ा कर दिया. अंत में थक हारकर मरीज के परिजन प्राइवेट वाहन से उसे लेकर रिम्स गये.
घायल नेम्हस तिर्की पिता ख्रिस्तो तिर्की एकमहुआ पंचायत का रहनेवाला है. वह एकमहुआ मोड़ के पास सड़क किनारे बैठा था, इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था.
मरीज के परिजनों का कहना है कि उस वक्त अस्पताल परिसर में 108 एम्बुलेंस खड़ी थी. इस संबंध में डाॅक्टर मनोज कुमार ने बताया कि चालक ही नहीं है. चालक की कमी से आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. एकाद सप्ताह के अंदर चालक की कमी दूर हो जाएगी.
मालगाड़ी से कटकर वृद्ध महिला की मौत
चंदवा : चंदवा के हिंडाल्को साइडिंग में शनिवार की सुबह करीब दस बजे ट्रेन से कटकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान भूसी देवी के रूप में हुई. वह पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रहनेवाले सुटुर ठाकुर की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार वह टोरी स्टेशन जाने के लिए हिंडाल्को साइडिंग में लगी मालगाड़ी के नीचे से पार कर रही थी. मगर जैसे ही वह ट्रेन के नीचे घुसे मालगाड़ी खुल गई. जिसकी चपेट में आकर महिला के दोनों पैर कट गया. वह काफी देर तक वहीं तड़पती रही और अंतत: वहीं दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : 235 भारतीय नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी दूसरी फ्लाइट
Leave a Reply